It had been 14 months since Ravindra Jadeja last played in a 50-over match for India. It had come against West Indies in July 2017, where the left arm spinner registered figures of 10-1-27-0.Jadeja returned to the fold at the Asia Cup due to injury to Axar Patel. Almost immediately, Jadeja made an impact against Bangladesh in Dubai with figures of 10-0-29-4. #Asiacup2018, #INDvsBAN, #ravindrajadeja, #teamindia
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा के लिए वनडे कमबैक धमाकेदार रहा. चोटिल हार्दिक पांड्या की जगह जडेजा को टीम में शामिल किया. और उन्होंने अपनी शानदार फिरकी के दम पर टीम में जगह पक्की कर ली. बांग्लादेश के खिलाफ आज एशिया कप के सुपर फॉर मुकाबले में जडेजा ने 29 रन खर्च चार विकेट चटका डाले. आपको बता दें, रविन्द्र जडेजा ने भारत की वनडे टीम में 442 दिन बाद वापसी की है. साथ ही एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया. दरअसल, कमबैक के बाद भारत के लिए पहले मैच में ही चार विकेट लेने वाले जडेजा पहले गेंदबाज बने. उनसे पहले आज तक किसी भी भारतीय गेंदबाज ने ये कारनामा नहीं किया था.